Gondanti Bhasma

कासीस-गोदन्ती भस्म आमप्रकोप से उत्पन्न नवीन ज्वर (बुखार), मलेरिया (विषम ज्वर), जीर्ण ज्वर (लंबे समय से आने वाला बुखार), पांडु, श्वेतप्रदर (white discharge), मंदाग्नि और आमवृद्धि (toxin)को दूर कर के शरीर मे रक्त की वृद्धि करती है। सगर्भा और प्रसूता स्त्रियो और बालको के लिए भी हितकारी है। मलेरिया आने के 4 घंटे पहेले एक मात्रा दूसरी मात्रा दो घंटे पेहले देने से ज्वर (fever) रुक जाता है। कासीस भस्म के गुणों से विशेष गुण इस भस्म मे रहते है। क्यूकी गोदन्ती सम्मिश्रण हो जाने से कतिपय नूतन गुणों की उत्पत्ति होती है। 

everyoungorganic

all author posts

Leave a Reply

%d bloggers like this: